-
Advertisement
मां घर पर नहीं थी, मंडी में युवक ने दो पेज का सुसाइड नोट लिख लगाया फंदा
मंडी। जिला के तहत आने वाले लड़भड़ोल (Ladbhadol) क्षेत्र की पंचायत के गांव नागर खोला (Nagar Khola) में एक युवक की ओर से सुसाइड (Suicide) करने का मामला सामने आया है। सुसाइड से पहले युवक ने दो पेज का एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उसने लिखा है कि आत्महत्या करने के लिए कोई भी दोषी नहीं है। बताया जा रहा है कि युवक ने फंदा लगाया है। मृतक की पहचान मनोज कुमार (Manoj Kumar) उम्र 35 वर्ष पुत्र दलीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार को युवक अकेला ही घर पर था। उसकी माता विमला देवी (Vimla Devi) ने उसे सुबह फोन किया मगर कोई रिस्पांस नहीं आया। इसके बाद उसकी मां ने पड़ोसियों से फोन कर घर में जाकर देखने के लिए कहा। जब पड़ोसी घर पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा बंद था। इस पर पड़ोसियों ने उसे आवाज भी लगाई मगर कोई उत्तर नहीं आया।
यह भी पढ़ें:अब हिमाचल में होमगार्ड बिना ब्रेक 12 महीने कर सकेंगे अपनी ड्यूटी
पड़ोसियों ने इसकी जानकारी वार्ड-5 ग्वाला (Gwala) के पंच को दी। पंच शेर सिंह (Sher Singh) ने लड़भड़ोल पुलिस और उपप्रधान लड़भड़ोल रणजीत सिंह (Ranjeet Singh) को इसकी जानकारी दी। जब चौकी प्रभारी मुंशी राम दरवाजा खोला तो युवक को फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने मां के पहुंचने पर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में युवक ने खुद अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है। उन्होंने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुसाइड नोट की लिखावट की जांच भी पुलिस करवाएगी।