-
Advertisement
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन करेंगे ओपनिंग, गिल बाहर
चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को अपने पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल (Shubhman Gill) की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को ओपनिंग करने बुलाया है। वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। चेपॉक मैदान पर टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और पहले बल्लेबाजी चुनी है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ गेंदबाजी करेगी। शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। डेंगू से पूरी तरफ ठीक नहीं होने की वजह से गिल प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। भारतीय टीम के मध्यक्रम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है। प्रमुख बल्लेबाजों में गिल के अलावा सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिनर के साथ उतरी है। इसमें कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) के बाद घरेलू सीरीज से ही अश्विन की वनडे टीम में वापसी हुई थी।
यह भी पढ़े:INDvsAUS: वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच आज ऑस्ट्रेलिया से
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।