-
Advertisement
आफताब का होगा नार्कों टेस्ट! लाई डिटेक्टर टेस्ट की इजाजत मांगेगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में अब दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब (Aftab) का नार्को टेस्ट (Narco Test) करवा सकती है। इससे पहले पुलिस ने उसका लाई डिटेक्टर कराने का फैसला किया है। इसके लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कल यानी गुरूवार को साकेत कोर्ट में अर्जी लगाएगी। कोर्ट से अनुमति मिलती है तो गुरुवार रात ही आरोपी को लाई डिटेक्टर (Lie Detector) के लिए ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ब्रेकिंगः बहुचर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड से जुड़ गया हिमाचल का नाम
आरोपी आफताब पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। याद रहे कि 20 मई को आफताब ने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काटा और फ्रिज में रख दिए। आफताब ने श्रद्धा और अपने खून से सने कपड़े आफताब ने कूड़ा उठाने वाली वैन में डाल दिये थे, ताकि हत्या का कोई सुराग न बचे। पुलिस के मुताबिक, 18 मई को आफताब और श्रद्धा का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। आफताब ने हत्या के अगले दिन 300 लीटर वाला नया फ्रिज खरीदा और शव (Dead Body)को उसने रख दिया। घर में रखे शव के टुकड़ों से बदबू न आए, इसके लिए उसने रूम फ्रेशनर और अगरबत्ती का भी इस्तेमाल किया।