-
Advertisement
अक्टूबर के पहले हफ्ते में बैंकों ने बांटा 128.6 लाख करोड़ रुपए का लोन
यह त्यौहारी सीजन (Festive Season) चला हुआ है। इसका बैंकिंग (Banking Sector) पर भी खासा नजर आ रहा है। आरबीआई (RBI) से मिली जानकारी के अनुसार सात अक्टूबर तक बैंकों से 128.6 लाख करोड़ रुपए का लोन बांट डाला है। पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते की जगह इस साल अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में 18 प्रतिशत अधिक लोन बांटा गया है। बैंक की ओर से लोन लेने की रफ्तार सिर्फ वार्षिक आधार पर ही नहीं बढ़ी है। 23 सितंबर तक जरूरतमंद कस्टमर्स ने कुल 126.29 लाख करोड़ रुपए का लोन लिया है। इसी हिसाब से सात अक्टूबर को खत्म हुए पखवाड़े में भी बैंक क्रेडिट 2.31 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है जो 1.82 प्रतिशत ग्रोथ को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें:एसबीआई ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, जानिए ग्राहकों के कितना होगा फायदा
वहीं वार्षिक आधार पर इस मामले में भी 16.4% ग्रोथ (16.4% Growth) देखी गई। वहीं इस संबंध में बैंकिंग एक्सपर्ट सुलोचना देसाई (Sulochana Desai) ने बताया कि त्यौहारी सीजन चला हुआ है और इस सीजन चला हुआ है और इसमें रिटेल सेगमेंट से लोन की मांग बढ़ गई है। वहीं इसके अलावा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) खत्म होने से पहले कॉरपोरेट्स ने भी ज्यादा लोन उठाए। वहीं इसके विपरीत अक्टूबर के पहले सप्ताह में 18 प्रतिशत क्रेडिट ग्रोथ के मुकाबले डिपॉजिट ग्रोथ (deposit growth) सिर्फ 9.62 प्रतिशत रही। कहने भाव है कि लोन की मांग ज्यादा रही है। 7 अक्टूबर को खत्म पखवाड़े में बैंकों में 2.41 लाख करोड़ रुपए जमा कराए गए और कुल डिपॉजिट 172.72 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। वहीं इस संबंध में रेटिंग एजेंसी केयरज के विश्लेषकों का कहना है कि अगले कुछ सप्ताहों में बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ शानदार रही है। त्योहारों के चलते कुछ समय के लिए देश में लोन की मांग 18% से भी ज्यादा बढ़ सकती है। पर महंगाई बढ़ती रही तो ये रफ्तार सुस्त भी पड़ सकती है।