-
Advertisement
कृषि मंत्री की मौजूदगी में ज्वाली नगर पंचायत के 3 और पार्षदों को दिलाई शपथ
रविंद्र चौधरी/ज्वाली। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर पंचायत ज्वाली (Nagar Panchayat) में तीन मनोनीत पार्षदों (Corporators) सुरिंद्र छिंदा, रघुवीर सिंह तथा महेंद्र सिंह को गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ एसडीएम प्रियांशु खाती ने दिलवाई। इस मौके पर कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अब नगर पंचायत में पार्षदों की कुल संख्या 12 हो गई है। इस मौके पर कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय जनता तथा पार्षदों के परस्पर सहयोग से नगर पंचायत में विकास के नए आयाम स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ शहर में रास्तों को पक्का करने के अतिरिक्त सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य विकास कार्यों को विशेष गति प्रदान की गई है।
यह भी पढ़े:CM ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हमीरपुर के लिए मांगा राज्य कैंसर संस्थान
ज्वाली में बनेगा सीवरेज सिस्टम
चंद्र कुमार ने कहा कि नगर पंचायत में तीन मनोनीत पार्षदों के जुड़ने से विकास कार्यों को और रफ्तार मिलेगी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ज्वाली में 19 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज सिस्टम (Sewerage System ) तैयार किया जाएगा जिसके लिए बजट का उचित प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने घरों से कूड़े के पृथक्करण और एकत्रीकरण (Garbage Collection) व्यवस्था के लिए प्रशासन तथा नगर पंचायत को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि कूड़े का सही निष्पादन सुनिश्चित हो सके।