-
Advertisement
पेंशन स्कीम का कैसे निकलेगा पैसा-कोरोनाकाल में अब होगा कुछ ऐसा-डिटेल में पढ़े
कोरोना महामारी के चलते सरकार (Central Government) पेंशन स्कीम के पैसे को कैसे निकाला जाना है,कुछ परिवर्तन करने की तैयारी में है। सरकार चाहती है कि रिटायर (Retired) आदमी की वित्तीय स्थिति खराब ना हो उन्हें ज्यादा मुश्किलों का सामना ना करना पडे। इसके लिए ही सरकार रिटायर व्यक्तियों को अपनी पारिवारिक आपात स्थितियों को पूरा करने या बेहतर रिटर्न देने वाले उपकरणों में निवेश करने के लिए अपने पेंशन फंड (Pension Fund) के पैसे का इस्तेमाल करने के लिए जल्द ही अपने पूरे जीवनकाल के योगदान को वापस लेने की अनुमति देने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत- Pension को लेकर हुआ है बड़ा ऐलान, जाने पूरा मामला
वर्तमान में में 2 लाख रुपए की सीमा है जिसमें एक एनपीएस ग्राहक (NPS Customer) पूरे पैसे निकाल सकता है। इस सीमा से परे वर्तमान में केवल 60 प्रतिशत पेंशन (Pension) राशि ही निकाली जा सकती है, जबकि 40 प्रतिशत योगदान को सरकार द्वारा अनुमोदित वार्षिकी में अनिवार्य रूप से रखा जाता है। जानकारी के अनुसार पेंशन नियामक पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प के साथ आने पर विचार कर रहा है। इसके तहत वे अपना पूरा पैसा एक बार में निकाल सकेंगे यदि पेंशन 5 लाख रुपए तक का कॉर्पस हो। इस योजना सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने की है जो एक निश्चित खंड के ग्राहकों को बेहतर तरलता प्रदान करेगी।