-
Advertisement
ठियोग में नौकर को बंधक बनाकर नकदी और गहने ले उड़े चोर
शिमला। ठियोग (Theog) में एक कारोबारी (Businessman) के घर में चोर घर के नौकर को बंधक बनाकर नकदी और लाखों के गहने ले उड़े। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर में उस समय सेंधमारी की, जब घर का मालिक परिवार सहित किसी काम से चंडीगढ़ गया हुआ था। इस संबंध में रमेश ठाकुर (Ramesh Thakur) नामक कारोबारी ने पुलिस थाने में शिकायत लिखवाई है। उसने पुलिस को बताया कि वह जब परिवार सहित चंडीगढ़ (Chandigarh) एक जरूरी काम से गया हुआ था। वहीं घर पर चक्कर बहादुर (Chakkar Bahadur) नामक नेपाली मूल के मजदूर को घर की रखवाली के लिए छोड़ गए थे।
यह भी पढ़ें:9 करोड़ का किया था फ्रॉड, हिमाचल हाईकोर्ट ने रद्द की जमानत, पुलिस ने धरा आरोपी
बीते मंगलवार उनके छोटे भाई सुरेश ठाकुर (Suresh Thakur) ने उन्हें फोन पर बताया कि किसी ने आपके घर का ताला तोड़ दिया है। फोन पर सूचना मिलते ही वह तुरंत घर पहुंचा पाया कि घर में रखे 17000 रुपए नकद गहने और पर्स में रखे डिजिटल नोट चोरी हो चुके थे। वहीं नेपाली मूल के नौकर इन लोगों ने पीटा भी है। वहीं शिकायत मिलने पर ठियोग पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि जिस नौकर से मारपीट की गई है उसकी स्टेटमेंट भी दर्ज की जा रही है। इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी चेक किया जाएगा।