-
Advertisement
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर Income Tax की Raid
मुंबई। टैक्स चोरी मामले में बॉलीवुड सितारों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की तलवार लटक रही है। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), विकास बहल और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। यह छापामारी फैंटम फिल्म्स से संबंधित बताई जा रही है। विकास बहल इस प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर हैं, वहीं अनुराग कश्यप इसके मालिक हैं। हालांकि तापसी (Taapsee Pannu) के घर छापामारी की वजह अभी सामने नहीं आई है। वहीं, फिल्म निर्माता मधु मनटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के ऑफिस पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: NHPC घोटाले में गिरफ्तार चार अधिकारियों का रिमांड एक दिन और बढ़ा
बता दें कि टैक्स चोरी को लेकर मुंबई और पुणे में 22 जगहों पर आयकर विभाग की छापामारी चल रही है। इन सितारों के खिलाफ कथित तौर पर बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी का मामला है। इन लोगों के मुंबई और यहां से बाहरी ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि इस छापामारी में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। इनक कनेक्शन की बात करें तो सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू खूब एक्टिव रहते हैं। दोनों ‘सांड की आंख’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी सफल फिल्म एक साथ बना चुके हैं। फिल्म ‘दोबारा’ से दोनों की एक साथ फिर से वापसी हो रही है।