-
Advertisement
एक दिन में दो रेडः पांवटा के बाद कंडाघाट में भी आयकर विभाग का निजी होटल पर छापा
कंडाघाट। हिमाचल में मंगलवार को दोपहर तक दो जगह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड हो चुकी है। हरियाणा की टीम पांवटा में एक दवा कंपनी के कागजात खंगाल रही है तो सोलन जिले के कंडाघाट में भी एक बड़े निजी होटल पर रेड चल रही है। कंडाघाट के इस होटल पर भी मंगलवार सुबह इनकम टैक्स की टीम पहुंची। ये टीम चंडीगढ़ से आई है। इस टीम ने सुबह ही आकर होटल से वित्तीय मामलों से संबंधित रिकार्ड चैक करना शुरू किया।
होटल में स्टाफ की आवाजाही भी रोकी
कालका- शिमला नेशनल हाइवे पर कंडाघाट से शिमला की ओर आने वाले हाइवे पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ये कार्रवाई चल रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई के दौरान होटल में स्टाफ की आवाजाही भी रोक दी गई है। रेड से पहले होटल के अंदर काम कर रहे स्टाफ को बाहर नहीं आने दिया। टीम इस दौरान कागजों की जांच कर रही है तो बाहर डयूटी पर आए स्टाफ को भी अंदर नहीं आने दिया गया। स्टाफ के मोबाइल फोन भी इनकम टैक्स की टीम ने कब्जे में लिए हैं।
यह भी पढ़े:दवा कंपनी में आयकर विभाग की दबिशः पहले गलत ऑफिस में पहुंची रेड करने गई टीम
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group