-
Advertisement
जसवां-परागपुर से निर्दलीय प्रत्याशी पर एचआरटीसी के चालक को धमकाने का आरोप
जसवां-परागपुर। क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय पराशर (Independent candidate Sanjay Parashar) पर शुक्रवार को एचआरटीसी चालक (HRTC Driver) को धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह चालक जगदेव सिंह से भिड़ गए। वहीं इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी हो गया है। वहीं लोग इस वीडियो को ट्रोल भी कर रहे हैं। जब मामला बढ़ गया तो प्रत्याशी ने माफी मांगकर अपनी जान छुड़ाई। जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे बस संसारपुर टेरेस के लिए निकली थी। इस दौरान शांतला (Shantala) के पास निर्दलीय प्रत्याशी संजय पराशर की गाड़ी भी सामने से आ रही थी। पास करने लिए गाड़ी संजय के ड्राइवर सड़क से नीचे उतारनी पड़ी। इस कारण निर्दलीय उम्मीदवार का गुस्सा सांतवें आसमान पर चढ़ गया।
यह भी पढ़ें:संजय गुलेरिया की फिसली जुबान, चंद्र कुमार को कह डाला एक्सपायरी डेट
इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने कार को घुमा कर ओवरटेकिंग (overtaking) करते हुए बस के आगे लगा दिया। साथ ही हल्ला मचा दिया। इस पर प्रत्याशी बदतमीजी पर उतर आया। बस में बैठी सवारियां उसके पक्ष में खड़ी हो गईं। चालक ने बोला मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। मैं बदतमीजी सहन नहीं करूंगा। गाड़ी माफी मांग लेने पर ही आगे बढ़ेगी। इसके बाद मौके की नजाकत को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ने माफी मांगी तब उसे जाने दिया गया। संजय पराशर जसवां.परागपुर से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। समाजसेवा से राजनीति में आए पराशर खुद को शिपिंग कंपनी का मालिक बताते हैं। हर जगह यहां से विधायक व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर को घेरते नजर आते रहे हैं। जसवां-परागपुर से निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे संजय पराशर पर एचआरटीसी के चालक को धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो गई है।