-
Advertisement
इस निर्दलीय विधायक ने दिया सुक्खू को समर्थन, बीजेपी से बगावत कर लड़ा था चुनाव
शिमला। जिला सोलन के नालागढ़ के निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर (Independent MLA KL Thakur) ने कांग्रेस सरकार पर विश्वास जताते हुए प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) को अपना समर्थन दिया है। विधायक केएल ठाकुर रविवार को शिमला में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे और उन्हें प्रदेश की बागडोर संभालने के लिए बधाई दी। इस दौरान विधायक (MLA) ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के विकास के साथ नालागढ़ के विकास में भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचलए खासकर नालागढ़ में भरपूर विकास करवाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा। वह अपने इलाके के लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में किसे मिलेगी झंडी, तय करना हुआ मुश्किल, मचा घमासान
बता दें कि नालागढ़ (Nalagarh) सीट से केएल ठाकुर को बीजेपी का टिकट नहीं मिला था। जिसके चलते उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और बड़े अंतर से जीत दर्ज की। नालागढ़ विधानसभा सीट (Nalagarh Assembly Seat) पर इस चुनाव में हुए त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय कैंडिडेट केएल ठाकुर ने कांग्रेस और बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार को पटकनी देते हुए कुल 33,427 वोट लिए और 13264 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने यहां कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप बावा को 26.8 फीसदी और तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी कैंडिडेट लखविंद्र राणा को 22.9 फीसदी मत मिले।