- Advertisement -
चंबा। चंबा विधानसभा सीट (Chamba assembly seat) पर चाची भतीजे की लड़ाई में भतीजा बाजी मार गया है। कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैय्यर (Neeraj Nayyar) ने अपनी ही चाची को हराकर जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैय्यर को कुल 31898 वोट पड़े हैं। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी नीरज नैय्यर को 24602 वोट पड़े। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार इंदिरा को 2416 मत पड़े। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी परस राम को 246ए भारतीय वीर दल के प्रत्याशी उत्तम चंद को 159ए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शशिकांत को 346 वोट पड़े। इसके साथ ही 537 वोट नोटा को पड़े हैं।
चंबा विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने नीलम नैय्यर (Neelam Nayyar) और कांग्रेस ने नीरज नैय्यर को चुनावी मैदान में उतारा था। नीलम नैय्यर और नीरज नैय्यर दोनों रिश्ते में चाची भतीजा है। 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी। चंबा जिले में 2017 में 72.81 फीसदी मतदान हुआ थाए जबकि इस साल 73.90 मतदान दर्ज किया गया है। इस बार यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला था। चंबा विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने नीलम नैय्यर और कांग्रेस से नीरज नैय्यर को चुनावी मैदान में उतारा था। वैसे तो इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा हैए लेकिन इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर बाजी मारने के लिए पूरजोर कोशिश की और जीत हासिल कर ली है।
- Advertisement -