-
Advertisement
T20 World Cup 2024 : भारत या पाकिस्तान, कौन जीतेगा आज का मैच, देखें क्या कहते हैं आंकड़े
T20World CUP : टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मुकाबले में आज बेहद रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। यह ऐसा मैच होगा जिसका भारतीय खिलाड़ियों को खासा इंतजार रहता है। आज शाम आठ बजे भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने सामने होंगी। अब तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो टी 20 मुकाबलों में दोनों टीमें सात बार आमने सामने हुई हैं जिसमें से छह बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की जबकि एक बार पाक (Pakistan) ने भारत को हराया था। यह मैच सिर्फ खेल नहीं बल्कि लोगों के इमोशंस के साथ भी जुड़ा हुआ है ऐसे में हम आपको बताते हैं दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है।
फॉर्म में है टीम इंडिया
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क (New York) में खेला जाएगा। कप्तानी के नजरिए से देखा जाए तो रोहित की कप्तानी में भारत 2023 के वर्ल्ड के फाइनल (World Cup Final) में पहुंचा था और भारतीय टीम इनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कप्तानी के मामले में इंडिया के सामने जरा हल्के हैं। जो खेल प्रेमियों ने यूएसए (USA) के खिलाफ मैच के दौरान देख लिया था। यहां उसको अपने से कहीं, कमजोर टीम को हराने में भी मुश्किल हुई।
सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं आज़म
टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं। जबकि इंडिया की बात करें तो कैप्टन रोहित (Captain Rohit Sharma) ने अब तक 52 टी 20 मैचों में कप्तानी कर 42 मैच जिताए हैं। पिछले मैचों में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर बात करें तो भारत को पिछले 5 टी-20 मैचों में जीत मिली हैं जबकि, पाकिस्तान ने अपने पिछले 5 मैच में दो में हार और एक में जीत दर्ज की है। वहीं, दो मैचों का परिणाम नहीं आ सका था। पाकिस्तान को पिछले दिनों आयरलैंड से भी हार का सामना करना पड़ा था।
अब देखते हैं कौन सी टीम आज किन खिलाडियों को मौका दे सकती है। पाकिस्तान की बात करें बाबर आजम की कप्तानी में, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रउफ आज के मैच में खेलने उतर सकते हैं। जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel