-
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान से लिया बदला-चार विकेट से हराया
भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। भारत (India) को आखिरी गेंद पर जीत मिली। मैच में विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए। मैच जीताकर विराट ने भारत को दिवाली का तोहफा दिया है। अंत तक यही डर था कि मैच हाथ में आएगा कि नहीं पर अंत में विराट कोहली ने मैच पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया। रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
The KING is back 👑
Take a bow, Virat Kohli 🙌#T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/OdAnbmso0h
— ICC (@ICC) October 23, 2022
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 159 रन बनाए थे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले पाकिस्तान ने पहले खेलते 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे।
Etched in history 📸#T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/mNS9t6NU0T
— ICC (@ICC) October 23, 2022
पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने अर्दशतक जमाया औऱ साथ ही इफ्तिखार अहमद ने तेजी से रन बनाकर भारत के गेंदबाजों को परेशान किया, मसूद ने 42 गेंद पर 52 रन की पारी खेली तो वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंद पर 51 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक औऱ अर्शदीप को 3.3 विकेट मिला। वहीं भुवी और शमी के खाते में 1.1 विकेट आए। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल और पंत को शामिल नहीं किया गया है। अश्विन और अक्षर पटेल भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। बता दें कि पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया था।