-
Advertisement
IND vs SL Asia Cup: भारत ने जीता महिला एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को दी करारी शिकस्त
भारत ने महिला एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया है। सिलहेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारत की महिला क्रिकेट टीम (Women’s Cricket Team) ने महिला टी20 एशिया कप (Women’s T20 Asia Cup) के फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर एशिया कप पर कब्जा जमा लिया। भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 65 रन ही बना सकी थी। स्मृति मंधाना की विस्फोटक नाबाद 51 रनों की पारी से भारत ने 8.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह महिला एशिया कप का आठवां आयोजन था, जबकि भारत की यह सातवीं जीत है। भारत ने महिला एशिया कप चार बार एकदिवसीय प्रारूप में जीता है, जबकि तीन बार टी20 प्रारूप में विजय हासिल की है।
यह भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते भारत के सामने रखा 279 रन का लक्ष्य
3⃣ Overs
1⃣ Maiden
5⃣ Runs
3⃣ WicketsRenuka Thakur put on a stunning show with the ball & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Sri Lanka in the #AsiaCup2022 Final. 👏 👏 #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/r5q0NTVLQC pic.twitter.com/APPBolypjE
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 15, 2022
66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिए। भारत की जीत की नींव रखने के लिये रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट श्रीलंका को 65 रन पर रोक दिया। भारत को 66 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने के प्रयास में शेफाली वर्मा (05) और जेमिमाह रॉड्रिगेज़ (02) आउट हो गयीं, लेकिन स्मृति ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिये 36 रन की साझेदारी करके भारत को आसान जीत दिलाई। स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 51 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 14 गेंदों पर एक चौके के साथ नाबाद 11 रन का योगदान दिया।
श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी और रणवीरा ने एक-एक विकेट लिया। वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए रेणुका सिंह ने तीन विकेट झटके, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 18 रन रणवीरा ने बनाए। उनके अलावा सिर्फ राणासिंघे ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं, जिन्होंने 13 रन बनाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group