-
Advertisement
भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर जीता 1000 वां वनडे, फिर नहीं चला विराट का बल्ला
अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium Ahmedabad) में रविवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज (West Indies) के 177 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 28 ओवरों में ही चार विकेट गंवाकर 178 रन बनाए, जिससे उन्हें 1000वें वनडे में जीत मिली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट अपने किए। वहीं, अकील हुसैन ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) और ईशान किशन ने मिलकर तेज गति से रन बनाए, इस दौरान कप्तान शर्मा ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर दोनों बल्लेबाज हावी नजर आ रहे थे। दोनों के बीच 79 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी के बाद कप्तान शर्मा 10 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कुछ कमाल नहीं किया और 8 रन बनाकर जोसेफ के शिकार बन गए।
यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मैच कल
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 93 रन था। अभी भी जीतने के लिए 83 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन किशन (Kishan) भी अकील हुसैन की गेंद पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जल्द ही भारत को चौथा झटका लगाए जब ऋषभ पंत (11) रन बनाकर आउट होकर वापस लौट गए। 18 ओवरों के बाद भारत चार के विकेट के नुकसान पर 116 रन बना चुका था, जीतने के लिए अभी भी 61 रनों की जरूरत थी। वहीं] वेस्टइंडीज ने जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर मैच में वापसी की। इसके बाद मैदान पर सूर्यकुमार यादव और डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला और लक्ष्य का पीछा करने में जुट गए। दोनों ने 63 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी कर भारत को आखिरी तक ऐतिहासिक मैच जीतने में मदद की। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि 20 ओवरों में ही उन्होंने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। वेस्टइंडीज की टीम 176 रनों ही बना पाई थी।
आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page