-
Advertisement
एशियाड: पहले दिन भारत को 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज, गोल्ड आना बाकी
हांगझोऊ। चीन के हांगझोऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games) के पहले दिन भारत ने अभी तक 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। भारत के खाते में अभी गोल्ड आना बाकी है। रोइंग टीम ने 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज, जबकि एयर राइफल टीम ने एक रजत पदक और एयर राइफल में ही एक और ब्रॉन्ड मेडल जीता है।
बॉक्सिंग में प्रीति ने जॉर्डन की सिलिना अलहसनात को आरएससी से हराया। इसी के साथ प्रीति ने क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टेनिस में भारत के सिंगल्स के राउंड 32 के मुकाबले में सुमित नागल ने मकाऊ के मार्को लेउंग को 6-0, 6-0 से हराया। वे अब राउंड 16 में प्रवेश कर चुके हैं।
शूटिंग: वुमेंस 10 मीटर में ब्रॉन्ज
रमिता ने शूटिंग (Shooting) में देश को पांचवां मेडल दिलाया। वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल में रमिता ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। इससे पहले उन्होंने वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम प्रतियोगिता (10 Meter Air Rifle Team Event) में सिल्वर मेडल जीता था। उनके साथ उस टीम का हिस्सा आशी चौकसी और मेहुली घोष थीं। वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल्स में भी चीन को ही गोल्ड मेडल मिला है। यहां तक कि सिल्वर मेडल पर भी चीनी खिलाड़ी का ही कब्जा है।
हॉकी में उज्बेकिस्तान को रौंदा
भारत की मेंस हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में विशाल जीत मिली। भारत ने उज्बेकिस्तान की टीम को 16-0 से मात दी। इस मैच में भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने हैट्रिक ली। भारत ने एशियन गेम्स 2023 के पहले दिन का चौथा मेडल रोइंग में जीता। रोइंग में ये कुल तीसरा पदक है। भारत ने टीम के तौर पर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। भारत को दिन का तीसरा मेडल रोइंग टीम ने दिलाया। बाबू लाल यादव और लेख राम ने एक जोड़ी के तौर पर कांस्य पदक अपने नाम किया।
महिला क्रिकेट टीम फाइनल में
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने भी पदक पक्का कर लिया है। भारत ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश की टीम को हराया। ये मैच लो स्कोरिंग था, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीता और कम से कम सिल्वर मेडल पर कब्जा करने का काम किया। फाइनल मैच में भारत का सामना किससे होगा, ये अभी तय नहीं है। पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा सेमीफाइनल में आठ विकेट से हराकर पहली बार एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
यह भी पढ़े:Asian Games 2023: बांग्लादेश को हरा फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम