-
Advertisement
BANvIND: भारत ने बांग्लादेश से पहला टेस्ट जीता, कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 188 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ उसने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन चौथे दिन के अपने स्कोर 6 विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन उसके चार खिलाड़ी 52 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इस प्रकार भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रन से जीत हासिल की। कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने 40 रन बनाए और दोनों पारियों में आठ विकेट भी लिए।
.@imkuldeep18 shone bright 🔆 & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia win the first #BANvIND Test 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/GUHODPfRj9 pic.twitter.com/A4jhcMO8nu
— BCCI (@BCCI) December 18, 2022
भारत ने बांग्ला देश से लगातार चौथा टेस्ट जीता है। टीम आज तक बांग्ला देश से कोई भी टेस्ट नहीं हारी है। दोनों देशों के बीच अब तक 12 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 10 जीते हैं वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 404 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर आउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की। इसके बाद बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वो अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 324 रन ही बना सके और 188 रन से मुकाबला हार गए।