-
Advertisement
Indian Army | Pahalgam | Tragic Attack |
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आसिफ शेख व लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी के घर भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिए हैं। सेना ने आतंकी आसिम शेख के घर को विस्फोटक सामग्री से उडा डाला। जबकि आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी के घर को बुलडोजर से मिट्टी में मिला दिया है। ये दोनों पहलगाम हमले में शामिल बताए हैं। कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में बीती 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इसके बाद 24 अप्रैल को नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई गई इस मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ पांच फैसले लिए गए थे। इन फैसलों में सिंधु जल समझौते पर रोक, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी-वाघा बॉर्डर चेक पोस्ट बंद, पाकिस्तानी उच्चायोग पर कार्रवाई और पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद करना शामिल है। इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।