-
Advertisement
Indian Railway ने बढ़ाया कम दूरी वाली ट्रेनों का किराया, ये बताई वजह
नई दिल्ली। देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। तेल के दाम तो आसमान छू रहे हैं साथ ही हर चीज के दाम बढ़ते जा रहे हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी यात्री ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है। रेलवे के मुताबिक कम दूरी की ट्रेनों के किराए को बढ़ाया गया है। रेलवे का किराया बढ़ाने के पीछे का तर्क यह है कि कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए किराए में बढ़ोतरी की गई है ताकि ट्रेनों (Trains) में ज्यादा लोग ना चढ़ें। इस बढे़ हुए किराए का असर 30-40 किमी तक का सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: इस देश में डेढ़ रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा Petrol, जानिए और कहां मिलता है सस्ता तेल
रेलवे का कहना है कि कोविड का प्रकोप अब भी मौजूद है और वास्तव में कुछ राज्यों में कोविड (Covid) की स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में बढ़े हुए किराए को ट्रेनों में भीड़ को रोकने और कोविड को फैलने से रोकने के लिए रेलवे की सक्रियता के रूप में में देखा जाना चाहिए। रेलवे के मुताबिक, ‘पहले से ही यात्री की हर यात्रा में बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। टिकटों पर भारी सब्सिडी दी जाती है।’ भारतीय रेलवे के अनुसार बढ़ने वाला किराए का असर केवल 3 प्रतिशत ट्रेनों पर पड़ेगा। बढ़ी हुई कीमतों को समान दूरी के लिए चलने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए के आधार पर तय किया गया है यानी अब यात्रियों को छोटी यात्रा के लिए भी मेल/एक्सप्रेस के बराबर का किराया देना होगा। ऐसे में 30 से 40 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को अब ज्यादा किराया देना पड़ेगा।