-
Advertisement
दिवाली के रंग में रंगे भारतीय खिलाड़ी, ऐसे मनाई दिवाली
वर्ल्ड कप 2023 में 12 नवंबर दिवाली (Diwali) के दिन भारत और नीदरलैंड (India And Netherland) के बीच टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच खेला जाना है। मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी बेंगलुरु में दिवाली सेलिब्रेट (Diwali Celebrate) करते हुए नजर आएं हैं। सारे खिलाड़ी दिवाली के रंग में डूबे दिखे। सोशल मीडिया पर टीम के प्लेयर्स की पिक्चरर्स खूब वायरल हो रही हैं। सभी खिलाड़ी एथनिक लुक में दिखे। विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का के साथ नजर आए तो रोहित ने भी सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीरें शेयर की है।
From us to all of you, Happy Diwali 🪔❤️ pic.twitter.com/vXA8CiGt7A
— K L Rahul (@klrahul) November 11, 2023
सेमीफाइनल में भारतीय टीम
आपको बता दें कि भारतीय टीम सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है। 15 नवंबर को मुंबई में पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 15 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। फाइनल 19 नवंबर को खेला जाने वाला है।