-
Advertisement
Asian Games 2023: बांग्लादेश को हरा फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम
चीन के हांग्जो शहर में एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन किया जा रहा है। जहां भारत ( India)कई बड़े खेलों में हिस्सा ले रहा है। चीन गई भारतीय टीम ने एशियन गेम्स के पहले ही दिन मेडल जीतना शुरू कर दिया है। अभी तक भारत पांच मेडल जीत चुका है। इसके अलावा अब क्रिकेट में भी भारत की महिला क्रिकेट टीम ( women’s cricket team)ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत और बांग्लादेश(India and Bangladesh) महिला टीम के बीच सेमीफाइनल मैच( Semi-final match) खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की महिला टीम 17.5 ओवर में 51 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के सामने उन्होंने 20 ओवर में सिर्फ 52 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे टीम इंडिया ने 8.2 ओवर 2 विकेट खोकर चेज कर लिया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया और 8 विकेट से इस मैच को जीता। भारतीय टीम इसी जीत के साथ फाइनल(Final) में पहुंच गई है। जहां उनके पास गोल्ड मेडल भी जीतने का मौका है।
पाकिस्तान के साथ हो सकता है फाइनल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गई है। एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट का फाइनल मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भी खेला जा सकता है। दरअसल इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। इस मैच में पाकिस्तान की महिला टीम फेवरेट मानी जा रही है। जहां अगर पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो फाइनल में फैंस को लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group