-
Advertisement
Breaking : शिमला में बनेगा देश का सबसे बड़ा रोपवे, ट्रैफिक से मिलेगी निजात, देखें वीडियो
India’s Longest Ropeway in Shimla : शिमला। शहर (Shimla) में यातायात एक बड़ी समस्या बन गई है जिससे निजात दिलाने के लिए सरकार शहर में रोपवे यातायात (Traffic) को शुरू करने जा रही है। शिमला में देश का सबसे बड़ा रोपवे प्रोजेक्ट (Ropeway Project) बनने जा रहा है जिसको लेकर शिमला में रोपवे और रैपिड सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Rapid System Development Corporation) द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 14 किलोमीटर लंबे बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर मंत्रणा की गई।
पांच सालों में पूरा होगा काम
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने बताया कि शिमला में बनने वाला रोपवे दुनिया का दूसरा जबकि भारत का पहला सबसे बड़ा रोपवे होगा। 1734 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोपवे में 220 के करीब ट्रॉली लगाई जाएगी और 14 स्टॉपेज बनाए जाएंगे। तारा देवी से ओल्ड बस स्टैंड संजौली (Tara Devi to Old Bus Stand Sanjauli) और शिमला के अन्य क्षेत्रों को रोपवे से जोड़ा जाएगा। जिससे शिमला में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। रोप वे प्रोजेक्ट से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। वर्ष के अंत या नए साल तक इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। पांच सालों में प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। ट्रैफिक के अलावा रोपवे निर्माण से पर्यटन और ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा मिलेगा।
संजू