-
Advertisement
टोक्यो ओलंपिक: मुक्केबाजी में क्वार्टर फाइनल में हारे भारत के सतीश कुमार
भारत के सुपर हेवीवेट मुक्केबाज सतीश कुमार को यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हार मिली है। कोकुगिकान एरेना में रविवार को विश्व चैम्पियन और एशियाई चैम्पियन उजबेकिस्तान के बाखोदीर जालोलोव ने ब्ल्यू कार्नर से खेल रहे सतीश को 5-0 के अंतर से हराया।सतीश ने प्लस 91 किलोग्राम भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में गुरुवार को जमैका के रिकाडरे ब्राउन को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया था।
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिकः बैडमिंटन में स्वर्ण पदक का सपना टूटा, पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं
क्वार्टर फाइनल में हारीं पूजा रानी
भारत की महिला मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) को यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की किआन ली के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा है। पूजा का यह पहला ओलंपिक था और अपने डेब्यू ओलंपिक में ही वह पदक हासिल करने से एक कदम दूर थीं। अगर वह यह मुकाबला जीत जातीं तो देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लेतीं। लेकिन दूसरी सीड किआन ने उन्हें एकतरफा मुकाबले पराजित कर दिया और पूजा के हार के साथ ही उनसे पदक लाने की उम्मीद धूमिल हो गई।विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद पूजा को 2014 एशिया खेलों के सेमीफाइनल और 2020 एशिया ओसनिया ओलंपिक क्वालीफायर्स के मुकाबले में भी किआन से हार का सामना करना पड़ा था।
–आईएएनएस