-
Advertisement
देहरा के विधायक समर्थन में उतरे ऊना के उद्योगपति, उद्योग बंद करने की भी दी चेतावनी
ऊना। ट्रांसपोर्ट यूनियनों के विवाद में उलझे देहरा के विधायक होशियार सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी है। गगरेट ट्रक यूनियन के अध्यक्ष की ओर से विधायक के खिलाफ दिए गए बयान के बाद विधायक की सुरक्षा में 4 पुलिस कर्मी तैनात किए हैं। उधर जिला उद्योग संघ ऊना भी देहरा के विधायक होशियार सिंह के समर्थन में उतर आया है। उद्योगपतियों ने ऐलान किया है कि यदि ट्रक यूनियन के अध्यक्ष ने अपना बयान वापस नहीं लिया और प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उद्योगपति अपने उद्योगों को बंद करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। रविवार को जिला उद्योग संघ ने गगरेट ट्रक यूनियन के अध्यक्ष द्वारा विधायक होशियार सिंह के खिलाफ दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की। गौरतलब है कि गगरेट ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सतीश गोगी ने देहरा के विधायक होशियार सिंह के खिलाफ बयान जारी करते हुए ऊना जिला में आने पर उनका कड़ा विरोध करने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़े:सुक्खू सरकार की राहें नहीं आसान, फिर भी जनता की उम्मीदों पर उतरेंगे खरा
उद्योग संघ के प्रतिनिधियों ने प्रशासन और सरकार से ट्रक यूनियन अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की वहीं उन्होंने ट्रक यूनियन के अध्यक्ष से भी अपना बयान फौरन वापस लेने को कहा है। उद्योगपतियों का कहना है कि वह किसी भी प्रकार की ट्रक यूनियन का विरोध नहीं करते लेकिन ट्रक ऑपरेटर्स को भी उद्योगपतियों का सम्मान करना चाहिए। उद्योग संघ के प्रतिनिधियों में राकेश कौशल ने रविवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गगरेट ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सतीश गोगी द्वारा देहरा के विधायक होशियार सिंह के खिलाफ की गई बयानबाजी अति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सतीश गोगी फौरन अपना बयान वापस लें अन्यथा उद्योग जगत इस मामले को लेकर उद्योगों की तालाबंदी करने से भी गुरेज नहीं करेगा। उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए ट्रक यूनियन के अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।