-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के फतेहपुर (Fatehpur) में उपचुनाव (By Election) के मद्देनजर आचार संहिता लागू है। सरकारी संपत्ति के उपयोग में लाने में रोक है। लेकिन उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Minister Bikram Thakur) ने नियम कानून को ताक पर रखकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने फतेहपुर विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संसारपुर टेरेस के एक सरकारी रेस्ट हाउस (Government Rest House) में बैठक की। भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Majdoor Sangh) के नेता मदन राणा के साथ मंत्री ने बैठक की। गौरतलब है कि मंत्री बिक्रम ठाकुर फतेहपुर चुनाव में बीजेपी के प्रभारी भी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: टिकट नहीं मिलने से नाराज चाहवानों ने कर दिया है गृह क्षेत्र त्याग
चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
वहीं, इस मामले में कांग्रेस के फतेहपुर चुनाव प्रभारी राजिंदर राणा ने बीजेपी चुनाव प्रभारी व मंत्री बिक्रम ठाकुर पर आरोप लगाया है। राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) ने कहा कि वे इस बात की चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करेंगे। मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री ने भामस नेता के साथ बैठक कर उपचुनाव में कर्मचारियों पर दबाव बनाने की रणनीति बना रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हमने नहीं किया उल्लंघन
इधर, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि आज हमने मंत्री के साथ बैठक की है। मदन राणा ने कहा कि अपनी मांग उनके सामने रखी है और मंत्री ने आश्वासन दिया है। कोई घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा कि हमने किसी प्रकार के आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। आचार संहिता का उल्लंघन वह कर रहे हैं कि जो हड़ताल पर जाने की बात करते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group