-
Advertisement

Jai Ram को घेरने के बजाए सौंप दिया ज्ञापन, Degree College Matour के लिए चाहते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर
Last Updated on January 9, 2020 by Deepak
कांगड़ा। कांग्रेस शासनकाल में मटौर नामक स्थान पर खोले गए गर्वमेंट डिग्री कॉलेज (Government Degree College Matour in kangra) को तीन साल का अर्सा हो चुका है। स्कूल परिसर में चल रहे इस कॉलेज के पास अभी भी इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) नहीं है। इसके चलते स्टूडेंट्स के परिजन भी नाराज हैं, ओबीसी संगठन, ग्राम पंचायत मटौर को भी रंज है कि तीन साल बाद भी बेसिक सुविधाएं नहीं हैं। इसके लिए वह अपनी बात कांगड़ा आ रहे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के सम्मुख रखना चाहते थे। रणनीति बनी कि उनका कांगड़ा से पहले ही मटौर में घेराव किया जाए, बाद में रणनीति बदली और ज्ञापन सौंपकर अपनी बात रख दी।
यह भी पढ़ें: Himachal का ये शहर आज बर्फ वाला टाउन बन चुका है, अगर कुछ यहां है तो बस सफेद चादर
ये सभी लोग मटौर स्थित डिग्री कॉलेज के बाहर इकट्ठा हुए और सीएम जयराम ठाकुर से वहीं पर मिले। जयराम ठाकुर आज कांगड़ा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए हैं। ओबीसी संगठन के स्टेट प्रेजिडेंट आरएल चौधरी का कहना है कि कॉलेज में करीब एक हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं जिनमें करीब 750 लड़कियां हैं व 200 लड़के हैं। तीन साल बाद भी इन छात्रों के लिए बैठने की सही व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है जिसे लेकर अभिभावकों में रोष है। इनका कहना है कि बच्चे भविष्य हैं और उनके भविष्य़ के लिए कॉलेज की बिल्डिंग बहुत जरूरी है जिसके लिए सरकार राशि प्रदान करे।