-
Advertisement

बिग ब्रेकिंग: हिमाचल में बच्चों के लिए 25 सितंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विद्यार्थियों के लिए स्कूलों (Schools) को 25 सितंबर तक बंद (Closed) रखने का निर्देश जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ पहले की तरह स्कूल आते रहेंगे। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: एलओसी बनाने के बाद जारी की जाएगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेट शीट
24 को कैबिनेट मीटिंग
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जयराम सरकार ने 25 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। बता दें कि आगामी 24 सितंबर को जयराम सरकार की कैबिनेट मीटिंग निर्धारित हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट मीटिंग में स्कूलों को दोबारा खोलने पर सरकार फैसला ले सकती है। मालूम हो कि पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखा गया था। जिसकी मियाद कल पूरी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही सरकार की तरफ से स्कूल बंद रखने की नोटिस जारी की जा चुकी है।