-
Advertisement
HRTC की इंटर स्टेट मूवमेंट
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में बाहरी लोगों के लिए बार्डर खोले जाने के बाद अब जल्द ही एचआरटीसी की बसों की इंटर स्टेट मूवमेंट भी शुरू की जाएगी। इस पर जल्द ही सरकार काम करेगी। यह जानकारी आज हमीरपुर में एचआरटीसी निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने दी है। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार से इंटर स्टेट बस सर्विस को लेकर एसओपी जारी होने के बाद इसे तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। हमीरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे एचआरटीसी निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा है कि सरकार के द्वारा जल्द ही इंटर स्टेट बस सर्विस को शुरू करने के लिए पहल की जाएगी और इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।