- Advertisement -
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) जारी की है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बादशाहत कायम रखते हुए नंबर एक की पोजीशन पर हैं। कप्तान कोहली 928 अंक के साथ पहले रैंक पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 911 अंकों के साथ इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, चेतेश्वर पुजारा (791 अंक) को एक पायदान और अजिंक्य रहाणे (759 अंक) को दो पायदान का नुकसान हुआ है। पुजारा जहां छठे स्थान पर हैं वहीं, रहाणे नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं।
↗️ Labuschagne moves up to No.3
↗️ Stokes enters ? 10After the conclusion of the Sydney and Cape Town Tests, players sizzle in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings for batting.
Full rankings: https://t.co/OMjjVwOboH pic.twitter.com/G25xIp9B2m
— ICC (@ICC) January 8, 2020
वहीं गेंदबाजों की अंक तालिका में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 794 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 772 अंक और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 771 अंक के साथ क्रमश: नौंवा और 10वां रैंक मिला है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने अपने करियर का अब्ब तक का सबसे बेस्ट तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 215 और 59 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 904 अंक के साथ रैंकिंग में नील वैगनर (852 अंक) और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (830 अंक) से आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पांचवीं रैंक पर कब्जा हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 15 विकेट लिए थे।
Fast bowlers Mitchell Starc and James Anderson make significant gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings for bowlers ?
Full rankings: https://t.co/OMjjVwOboH pic.twitter.com/sbBsi1wBYZ
— ICC (@ICC) January 8, 2020
स्पिनर नाथन लियोन 10 विकेट की मदद से पांच पायदान शीर्ष पर जाकर 14वें रैंक पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के लिए ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम बल्लेबाजों की सूची में 47वें से 39वें जबकि गेंदबाजों की सूची में 36वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दूसरी बार टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हुए हैं। उन्हें पांच रैंक का फायदा हुआ है। वह 15वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 28वीं बार पांच विकेट के रिकॉर्ड से गेंदबाजों की सूची में फिर से टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
- Advertisement -