-
Advertisement

हिमाचलः सेल्ज मैनेजर तथा एक्जीक्यूटिव के लिए इंटरव्यू 26 को, वेतन 15 से 20 हजार
कुल्लू । मैसर्ज पीगो क्रेडिट फाइनाशियल सर्विर्सिज प्राइवेट लिमिटड अरूण कॉटेज कमलनगर भट्टाकुफर शिमला द्वारा सेल्ज मैनेजर के 2 तथा सेल्ज एक्जीक्यूटिव के 30 पद भरे जाएंगे। इसके लिए 26 मार्च, 2022 को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में साक्षात्कार लिया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा ने देते हुए बताया कि इन उपरोक्त पदों हेतु आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। सेल्ज प्रबंधक के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक जबकि सेल्ज एक्जीक्यूटिवज के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- आरबीआई में 300 से अधिक पदों पर होने जा रही भर्तियां, यहां देखें पूरी डिटेल
उन्होंने बताया कि सेल्ज मैनेजर के लिए 20 हजार रुपए जबकि सेल्ज एक्जीक्यूटिवज को नियुक्ति होने पर 15 हजार रूपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके लिए कार्य स्थान जिला कुल्लू तथा लाहुल-स्पीति रहेगा। उन्होंने सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे उपरोक्त पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार के लिए 26 मार्च, 2022 को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में सभी वांछित दस्तावेजों की मूल व फोटोस्टेट प्रतियों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के जिला जिला रोजगाार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।