-
Advertisement
#Jobs : PGT, पीईटी, पंप ऑपरेटर और Driver के भरे जाएंगे पद, आज से शुरू होंगे Interview
हमीरपुर। पूर्व सैनिकों, दिव्यांग पूर्व सैनिकों और इनके आश्रितों के कोटे से विभिन्न विभागों में सैकड़ों पद (Posts) भरे जाएंगे। यह सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से भरे जाएंगे। पदों भरने के लिए 10 नवंबर निदेशालय हमीरपुर (Hamirpur) में इंटरव्यू (Interview) शुरू होंगे और 20 नवंबर तक चलेंगे। विभाग ने 500 पूर्व सैनिकों, दिव्यांग पूर्व सैनिकों और दिव्यांग पूर्व सैनिकों के आश्रितों को कॉल लेटर जारी किए हैं। इंटरव्यू के पहले दिन पीजीटी के पदों को साक्षात्कार लिए जाएंगे। इनके लिए 50 पूर्व सैनिक और 25 दिव्यांगों के आश्रितों को बुलाया गया है। वहीं, 11 नवंबर बुधवार को 25 आश्रितों और 18 दिव्यांग पूर्व सैनिकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। 12 और 17 नवंबर को पीईटी के पदों के लिए 85-85 पूर्व सैनिकों को काल लेटर भेजे हैं।
यह भी पढ़ें: जॉब: #Kangra में 5वीं पास के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, भरे जाएंगे ये 100 पद
18 नवंबर को स्टेनो के पदों (Steno posts) के लिए 30 पूर्व सैनिकों, पंप ऑपरेटर (Pump operator) के पदों के लिए 10 पूर्व सैनिकों, जेई सिविल के पदों के लिए छह पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। 19 नवंबर को चालक (Driver) के पदों के लिए इंटरव्यू होगा। इसके लिए 100 पूर्व सैनिकों को कॉल लेटर भेजे हैं। 20 नवंबर को जेई इलेक्ट्रिकल के पदों के 70 पूर्व सैनिकों को बुलाया गया है। अगर किसी पात्र अभ्यर्थी को कॉल लेटर नहीं पहुंचे होंगे, वह विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इंटरव्यू में चुने अभ्यर्थियों की विभिन्न विभागों में तैनाती दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group