-
Advertisement
कुल्लू में 20 व ऊना में 171 पदों के लिए होगा इंटरव्यू, डिटेल यहां पढ़े
Jobs in kullu and Una: अगर आप अच्छी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आप के लिए अच्छी खबर हैं। कुल्लू 20 पदों पर और ऊना में 171 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। कुल्लू रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि मैसर्ज भारत बुकिंग हॉलिडेज प्राइवेट लिमिटेड, मनाली, कुल्लू,द्वारा उम्मीदवारों के लिए सेल्स एक्जेक्यूटिव के कुल 20 रिक्त पदों की भर्ती हेतु कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में आयोजित करवाए जाएंगे। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता न्यूनतम बारहवीं उत्तीर्ण तथा आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान रु 12,000 मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल मनाली, जिला कुल्लू है। योग्य उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 26 अक्तूबर 2024 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में पहुंच कर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते है उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा लें तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल www.eemis.hp.nic.in पर जा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू 01902222522 पर संपर्क करें।
भूतपूर्व सैनिकों के लिए साक्षात्कार 30 अक्तूबर को
ऊना में इनोविजन लिमिटेड कंपनी, सदर बाजार दिल्ली द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 30 अक्तूबर को जिला सैनिक कल्याण ऊना में लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण ऊना लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने बताया कि कम्पनी द्वारा वडोदरा के 171 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित होने वाले प्रार्थी को प्रतिमाह 31,500 दिया जाएगा और साथ में ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा होगी। इसके अलावा 8 से 12 घंटे की डयूटी और 80 रुपये प्रति दिन खाने की सुविधा तथा रहने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…