-
Advertisement
Kangra: आईटीआई पास युवा कर लें तैयारी, भरे जाएंगे ये 50 पद
धर्मशाला। हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा (Kangra) जिला में आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिल रहा है। विभिन्न कारखानों में विभिन्न श्रेणियों के 50 पद भरे जा रहे हैं। इन पदों के लिए 9 जुलाई को पालमपुर में साक्षात्कार होंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी (Regional Employment Officer) ने बताया कि एलाइंस स्टाफिंग, हिम टेक्नो फोर्ज लिमिटेड विलेज बिल्लनवाली, साईं रोड़ बद्दी के माध्यम से विभिन्न कारखानों में आईटीआई पास ट्रेड फिटर, मशीनिस्ट व टर्नर के 50 पदों को भरने के लिए 9 जुलाई को साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार सुबह साढ़े 10 बजे उप रोजगार कार्यालय, पालमपुर (Palampur Sub Employment Office) में लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ऑयल इंडिया लिमिटेड ने निकाली वैकेंसी, जूनियर असिस्टेंट के 120 पदों पर भर्ती
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है तथा वेतनमान 9,500 रुपये प्रतिमाह होगा। साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। चयनित युवाओं का कार्यस्थल बद्दी जिला सोलन होगा। इच्छुक उम्मीदवार 9 जुलाई को सुबह साढ़े 10 बजे उप रोजगार कार्यालय, पालमपुर में कंपनी के समक्ष साक्षात्कार में भाग लें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group