- Advertisement -
ऊना। आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। आईटीआई ऊना (ITI Una) में महाराजा व्हाइटलाइन एंड टेफल नालागढ़ फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वैल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन व पलंबर के पदों पर साक्षात्कार लेगी। 24 दिसंबर को पीर निगाह रोड़ पर स्थित नए आईटीआई भवन में साक्षात्कार (Interview) आयोजित होगा। आईटीआई प्रधानाचार्य यशपाल रायजादा ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 9000 रुपये मासिक मानदेय (Monthly income) दिया जाएगा। साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने सारे प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पास-पोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते है।
- Advertisement -
INDIA: CASES
ACTIVE: 3,96,854
DEATH: 14,592
INDIA: CASES
ACTIVE: 3,96,854
DEATH: 14,592