-
Advertisement
वंदे भारत पर पथराव मामलाः तेज हुई जांच, ऊना पहुंचे टीटीआर के एआईजी ने किया मौके का मुआयना
Stone pelting on Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन(Vande Bharat Train) डिरेल करने या फिर उसे नुकसान पहुंचाने के लिए देशभर में हो रही घटनाओं के साथ ही जिला ऊना में लगातार 2 दिन हुई पथराव की घटनाओं को जोड़कर देखा जा रहा है। जिला ऊना में लगातार 2 दिन शनिवार और रविवार को वंदे भारत (Vande Bharat) पर जिला के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए पथराव की घटनाओं की जांच तेज हो चली है। मंगलवार को पुलिस विभाग के टूरिज्म ट्रैफिक और रेलवे विंग के एआईजी विनोद कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मामलों की जांच के लिए जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन (Railway Station)पहुंचे।
पत्थर बाजों को ढूंढ कर सलाखों के पीछे धकेला जाएगा
उन्होंने जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन (Railway Station) पहुंचकर पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से शनिवार और रविवार लगातार दो दिन वंदे भारत पर हुए पथराव की घटनाओं को लेकर जानकारी हासिल की। काबिले गौर है कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर रजिस्टर कर ली है। टीटीआर के एआईजी विनोद कुमार (TTR AIG Vinod Kumar) का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर बाजी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। जिसके चलते रेलवे पुलिस को मजबूत बनाने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए हैं ताकि पेट्रोलिंग और सुरक्षा की दृष्टि से जो भी गैजेट्स पुलिस कर्मचारियों(Gadgets Police Staff) के लिए आवश्यक हो वह उन्हें उपलब्ध करवाए जा सकें। विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस पत्थरबाजी की इन घटनाओं की जांच में जुट गई है जल्द ही पत्थर बाजों को ढूंढ कर सलाखों के पीछे धकेला जाएगा।
सुनैना जसवाल