-
Advertisement
Una: चप्पल पहनकर कार चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान
ऊना। चप्पल पहनकर कार ड्राइविंग कर रहे तो यह खबर जरूर पढ़ें। आपका चालान भी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला ऊना (Una) जिला में सामने आया है। जिला ऊना के संतोषगढ़ चौक पर पुलिस (Police) ने एक कार चालक का चप्पल पहनकर ड्राइविंग करने पर चालान कर दिया। बाकी जिलों का तो पता नहीं पर जिला ऊना में ऐसा चालान पहली बार हुआ है। कार (Car) चालक ने पुलिस कर्मियों पर पैसे मांगने का आरोप जड़ा है और 112 नंबर पर शिकायत की है।
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े इस Rule में हुआ बदलाव, जानें किसे होगा फायदा
बता दें कि जिला ऊना के कांगड़ निवासी जोगिंद्र पाल आज कार (एचपी 80 3141) में पत्नी के साथ संतोषगढ़ गए हुए थे। लौटते वक्त संतोषगढ़ पुलिस ने रोक लिया। जोगिंद्र पाल के अनुसार पुलिस कर्मियों ने गाड़ी के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) दिखाने को कहा। उन्होंने गाड़ी के कागज और लाइसेंस दिखा दिया। गाड़ी के कागजात पूरे होने के बाद सीट बेल्ट के चालान की बात कही। सीट बेल्ट उन्होंने गाड़ी चलाते वक्त लगाई थी। जोगिंद्र पाल ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनसे 100 रुपये की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो डेंजरस ड्राइविंग इन चप्पल का चालान काट दिया। उधर, एएसपी विनोद कुमार धीमान (ASP Vinod Kumar Dhiman) ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जाएगी, ताकि सच सामने आ सके।