-
Advertisement
IPL 2023 आज से-बॉलीवुड का लगेगा तड़का-मोबाइल पर पहली बार फ्री
टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL 2023) के 16वें संस्करण की शुरुआत आज से होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछली बार के चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की (Chennai Super Kings) चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लीग का पहला मैच खेला जाना है। करीब दो महीने तक क्रिकेट प्रेमियों को फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। लेकिन इस बीच खबर ये भी आ रही है कि सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह (CSK captain Mahendra Singh Dhoni) चोटिल हैं और उनके पहले मैच में खेलने पर संशय है। ऐसे में सीएसके की मुसीबत बढ़ सकती हैं। खैर आज आईपीएल शुरू होने से पहले बॉलीवुड सितारें (Bollywood Stars) प्रस्तुति देंगे।
𝐓𝐡𝐞 #𝐓𝐀𝐓𝐀𝐈𝐏𝐋 𝟐𝟎𝟐𝟑 𝐒𝐭𝐚𝐫𝐭𝐬 𝐓𝐨𝐝𝐚𝐲!
Home & away challenge, interesting new additions and the return of packed crowds 🙌🏻
Hear from the captains ahead of an incredible season 👏🏻👏🏻 – By @Moulinparikh
WATCH the Full Video 🎥🔽 https://t.co/BaDKExCWP1 pic.twitter.com/jUeTXNnrzU
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
पहली बार टूर्नामेंट होम एंड अवे प्रारूप में
2019 के बाद पहली बार टूर्नामेंट होम एंड अवे प्रारूप (Home and Away format) में खेला जाएगा। कोविड-19 के कारण तीन सत्र में चुनिंदा स्थानों पर ही मुकाबले खेले गए थे। लेकिन इस बार सभी टीमों के घरेलू मैदान के अलावा अन्य स्थलों पर भी मैच होंगे। उद्घाटन मैच से पहले आईपीएल के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंधाना और गायक अरिजीत सिंह प्रस्तुति देंगे। 2018 के बाद यह पहला मौका होगा जब आईपीएल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण इसे रद्द कर दिया गया था, जबकि बीते तीन साल कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका था।
Lights 💡
Camera 📸
Action 🔜⏳@tamannaahspeaks & @iamRashmika are geared up for an exhilarating opening ceremony of #TATAIPL 2023 at the Narendra Modi Stadium 🏟️🎇 pic.twitter.com/wAiTBUqjG0— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
एक दिन में दो मैच होंगे
इस सीजन में सभी मैच मुफ्त में जियो सिनेमा पर लाइव.स्ट्रीम किए जाएंगे। जियो सिनेमा (Jio Cinema) इस साल 4के फीड मल्टी-लैंग्वेज और मल्टी-कैम प्रेजेंटेशनए स्टैट्स पैक के माध्यम से इंटरैक्टिव और 700 मिलियन से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले अलॉन्ग फीचर (Play Along Feature) की पेशकश करेगा जो कि आईपीएल में पहली बार होगा। आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे। डबल हेडर में दिन के मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी।