-
Advertisement
IPL 2023: चेपॉक की पिच नंबर 5 पर खेला जाएगा पहला क्वालिफायर, जानिए क्या है इसका राज
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल 2023(IPL 2023) के पहले क्वालिफायर का चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच नंबर 5 का गवाह बनने जा रही है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें आमने-सामने होंगी।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस ग्रुप स्टेज पर टॉप टू में रही थी। जिसके चलते अब इन दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने का मौका भी पहले दिया जा रहा है। वहीं, इसमें जीतने वाले टीमें सीधा फाइनल जाएंगी और हारने वाली टीम के पास वहां तक पहुंचने का एक और मौका होगा।
क्या है पिच नंबर 5
गौरतलब है कि ये मुकाबला चेपॉक की पिच नंबर 5 पर है। ये पिच अपने तूफानी मिजाज के लिए जानी जाती है। देखा गया है कि इस पिच पर बल्ला हमेशा हावी रहता है।
खेले जा चुके कई मुकाबले
चेपॉक की पिच नंबर 5 पर खेले जाने वाला आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर नहीं है। इस पिच पर कई मैच खेले जा चुके हैं। इससे पहले भी आईपीएल 2023 के मुकाबले इस पिच पर हुए हैं।
देखने को मिला बल्ले का जोर
इसी पिच पर 30 अप्रैल, 2023 को पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 200 रन जड़े थे। उस मैच में पंजाब किंग्स ने चार विकेट से मुकाबला जीत लिया था।
CSK के लिए सबक
जाहिर सी बात है कि पंजाब से मिली हार पहले क्वालिफायर में अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबक होगी। दरअसल, पिच नंबर 5 की ऊपरी सतह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को ललचाती है। गौरतलब है कि आईपीएल में अब तक तीन बार सीएसके और गुजरात टाइटंस का मुकाबला हुआ है, जिसमें तीनों बार हार्दिक पंड्या की टीम ने रन चेज करते हुए एमएस धोनी के सुपर किंग्स को हराया है।
यह भी पढ़े:IPL 2023: खराब रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन, करोड़ों में हुई थी नीलामी