-
Advertisement
भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण IPL 2025 फिलहाल एक सप्ताह के लिए सस्पेंड
IPL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव का असर आईपीएल पर बड़ा है। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल को को सस्पेंड कर दिया है। इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है।बीसीसीआई ने फैसला किया है कि आईपीएल फिलहाल एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है। परिस्थितियों का आकलन कर नया शेड्यूल बनाया जाएगा और ऐलान किया जाएगा।
एक सप्ताह के बाद स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा -बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए आईपीएल को स्थगित करने का फैसला किया है। एक सप्ताह के बाद स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा और सरकार तथा हितधारकों के विचार पूछे जाएंगे, जिसके बाद नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
अभी इसके 12 लीग मैच होने बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है। नई तारीखें आने पर उन्हें सूचित किया जाएगा।

जाहिर है धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मैच रद्द होने के बाद इसे के संकेत मिल गए थे कि बीसीसीआई जरूर आईपीएल मैचों पर कोई बड़ा फैसला लेगी। आज बीसीसीआई ने बैठक के बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया गया है।
