-
Advertisement
19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगा IPL, दर्शकों पर फैसला UAE करेगा: आईपीएल चेयरमैन
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैन्स का इंतजार खत्म हो हो गया है। अब यह साफ हो गया है कि बहु प्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का यूएई में आयोजन की बाबत सिर्फ औपचारिक ऐलान बचा है, तो वहीं अब शेड्यूल को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। कोविड-19 महामारी के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था। जिसके बाद अब आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में आईपीएल के आयोजन की पुष्टि की है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के टी20 विश्व कप स्थगित करने के बाद भारत के टूर्नामेंट का रास्ता साफ हो गया था। वहीं, अब IPL चेयरमैन ने इस बात की घोषणा कर दी है कि टूर्नामेंट को यूएई में कराया जाएगा जिसके लिए भारत सरकार के अनुमति का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी, World No-1 ऑल-राउंडर बने बेन स्टोक्स; बैटिंग रैंकिंग में भी लगाई छलांग
बीसीसीआई टीमों की ट्रेनिंग के लिए आईसीसी एकेडमी का मैदान किराए पर लेगा
बकौल बृजेश, ‘हम इसके मानक प्रोटोकॉल तैयार कर रहे हैं जो कुछ दिन में बन जाएंगे दर्शकों को बुलाने या नहीं बुलाने का फैसला यूएई सरकार का होगा।’ उन्होंने कहा कि हमें सरकार की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि यूएई (UAE) में तीन मैदान उपलब्ध हैं जो दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम (अबुधाबी) और शारजाह मैदान है। पता चला है कि बीसीसीआई टीमों की ट्रेनिंग के लिए आईसीसी एकेडमी का मैदान किराए पर लेगा। आईसीसी एकेडमी में दो पूरे बड़े आकार के क्रिकेट मैदान हैं, साथ ही 38 टर्फ पिचें, छह इंडोर पिचें, 5700 वर्ग फुट आउटडोर कंडीशनिंग क्षेत्र है जिसमें फिजियोथेरेपी और चिकित्सा सेंटर भी हैं। वहीं, दुबई में मौजूदा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार अगर लोग अपनी कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिव लेकर आ रहे हैं तो उन्हें पृथकवास में रहने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें जांच से गुजरना होगा।