- Advertisement -
आईपीएस दीपांशु काबरा ने इसे अपने टिृवटर हैंडल पर शेयर किया है। यूजर्स इसके मजे ले रहे हैं,काॅमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मालिक अपने कुत्ते के साथ जा रहा है,वहां से गुजर रहा एक शख्स कुत्ते से डरता हुआ,कैसे गली से किनारे लगकर निकल रहा है। उतने में ही कुत्ते का मालिक उस शख्स के साथ पीछे से मजाकिया लहजे में शरारत करता है तो वह डर के मारे में हवा में उछल पडता है।
- Advertisement -