-
Advertisement
SP Baddi रही Ilma Afroz मामले में अपडेट-पुलिस हेडक्वार्टर में क्यों लगाया,सच आया सामने
IPS Ilma Afroz : शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) में आईपीएस इल्मा अफरोज (IPS Ilma Afroz) की तैनाती को लेकर दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई हुई। जिसमें प्रदेश के गृह सचिव व डीजीपी (Home Secretary and DGP) ने कोर्ट को एडवोकेट जनरल के माध्यम से बताया कि इल्मा अफरोज ने खुद पत्र लिखकर सरकार से बद्वी से ट्रांसफर मांगी थी, इसलिए ही उसे पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। इसे देखते हुए ही सरकार ने उन्हें पुलिस मुख्यालय में 16 दिसंबर से तैनात किया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सुचा राम (Sucha Ram) की जनहित याचिका पर दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। सुचा राम ने इस मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर रखी है। इसमें आग्रह किया गया कि इल्मा अफरोज की जल्द बद्दी में तैनाती की जाए। इल्मा की तैनाती से बद्दी की आम जनता कानून के हाथों सुरक्षित महसूस करेगी।
16 Dec को शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Himachal Vidhan Sabha Winter Session) से पहले ही बद्दी की एसपी (Baddi SP) इल्मा अफरोज वापस लौट आई हैं। इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) ने लंबी छुट्टी के बाद लौटते ही 16 Dec को शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की। इल्मा के वापस आने से हिमाचल सरकार (Himachal Government) ने भी राहत की सांस ली है,दरअसल 18 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र था । ऐसे में विपक्ष के हाथ से सरकार ने एक बड़ा मुद्दा छीन लिया था । इससे पहले (Opposition) विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाकर सरकार से कई सवाल दाग रहा था। लेकिन उसके बाद से सरकार ने इलमा को कहीं पर भी तैनाती नहीं दी है।
अवैध खनन मामले में विधायक की पत्नी के ट्रकों के काटे थे चालान
महिला एसपी इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) और दून विधायक राम कुमार चौधरी (Doon MLA Ram Kumar Chaudhary) में कुछ महीनों से तकरार चल रही थी। विधायक की पत्नी के ट्रकों के चालान भी बद्दी पुलिस ने अवैध खनन मामले में काटे थे। वहीं, विधायक ने एसपी पर जासूसी करवाने के भी आरोप लगाए थे और विधानसभा से प्रिवलेज मोशन दिलवाया था। 7 नवंबर को शिमला में एसपी की अधिकारियों से मीटिंग हुई थी और इस दौरान एकाएक ही एसपी अपना सामान समेट कर यूपी (UP) अपने घर चली गई थी। लेकिन 16 Dec को इल्मा अफरोज के लौट आने से विपक्ष को झटका लगा है तो सरकार को राहत मिली थी,पर उसे तैनाती कहीं नहीं दी गई।
-संजू चौधरी
ये भी पढ़ेः New Year 2025 : कांग्रेस MLA से टकराने वाली आईपीएस Ilma Afroz सीएम सुक्खू से Face To Face