-
Advertisement
IPS Transfer: सरकार ने बदले ऊना, हमीरपुर व मंडी के एसपी, किसे कहां भेजा देखें लिस्ट
IPS Transfer: लेख राज/शिमला। हिमाचल सरकार ने देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। इन में आठ आईपीएस अधिकारी और 25 HPPS अधिकारी शामिलहै। इसी क्रम में सरकार ने मंडी, ऊना , हमीरपुर के एसपी को बदला है। मंडी से आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन को प्रिंसिपल PTC डरोह (कांगड़ा),ऊना के एसपी अर्जित सेन ठाकुर का तबादला SP SDRF जुन्गा, हमीरपुर की एसपी आकृति को कमांडेंट 1st IRBN बनगड़ (ऊना) लगाया है। आईपीएस विमल गुप्ता को IG स्टेट विजिलेंस & ACB, आईपीएस शिव कुमार को DIGP, CR मंडी, आईपीएस मोनिका कमांडेंट 6Th IRBN धौलाकुआँ भेजा है। आईपीएस पदम चंद एसपी हमीरपुर और राकेश सिंह ऊना के एसपी होंगे।
सुख सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार डीजीपी संजय कुंडू के तबादला आदेश रद्द कर दिए है। सरकार ने हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों पर 30 दिसंबर को डीजीपी संजय कुंडू को प्रिंसीपल सेक्रेटरी आयुष विभाग लगाया था। इन आदेशों के खिलाफ संजय कुंडू सुप्रीम कोर्ट चले गए। SC से कुंडू को राहत मिली है। अब जाकर सरकार ने डीजीपी कुंडू के ट्रांसफर ऑर्डर वापस लिए हैं।
रोहिन डोगरा संभालेंगे तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा
हिमाचल सरकार ने 25 से HPPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें कई जिलों के एएसपी और डीएसपी को बदला गया है। इसी क्रम में HPPS रोहिन डोगरा तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा संभालेंगे। करसोग की डीएसपी गीतांजलि ठाकुर को 2nd IRBn Sakoh तैनात किया है।