-
Advertisement
Ramlala के दर्शन के लिए बेताब भक्त हो जाएं तैयार, IRCTC लाया है शानदार टूअर पैकेज
IRCTC Tour Package: नेशनल डेस्क। रामलला (Ramlala) के दर्शनों के लिए बेताब भक्तों के लिए एक बढ़िया खबर है। आजकल रामलला के दर्शनों के लिए पूरे देश में होड़ मची हुई है। इसी बीच IRCTC अयोध्या (Ayodhya) के लिए शानदार टूअर पैकेज (Tour Package) लेकर आया है। जिसमें आपको मात्र कुछ हजार में बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। इस पैकेज की मदद से आप एक रात अयोध्या नगरी में रुककर रामलला के दर्शन कर सकते हैं। एक गुड न्यूज और है……इस पैकेज में आपको रामलला के दर्शन (Ramlala Darshan) के अलावा वाराणसी, गया, प्रयागराज जैसी जगह भी घुमाया जाएगा। इस पैकेज में ट्रिप के दौरान रहने-खाने और घूमने की जिम्मेदारी IRCTC द्वारा उठाई जा रही है। आज इस खबर में हम आपको दस पैकेज के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देगें। तो आइए जानते है पैकेज की पूरी जानकारी……….
कहां-कहां घूमने का मौका…..
आपको इस पैकेज में अयोध्या, गया, वाराणसी और प्रयागराज घूमने का शानदार मौका मिल रहा है। फ्लाइट के जरिए बेंगलुरु से पैकेज की शुरू की जाएगी। पैकेज की शुरुआत 25 मार्च 2024 से होगी। इस ट्रिप में बोधगया (1 रात), वाराणसी (2 रात), अयोध्या (1 रात) और प्रयागराज (1 रात) गुजारने का भी मिलेगा मौका।
क्या रहेगा पैकेज प्राइस (Package Price)
- अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको 43,350 रुपए देने पड़ेंगे।
- दो लोगों के साथ घूमने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 36,850 रुपए है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा का पैकेज आपको 35,250 रुपए पड़ेगा।
- 5 से 11 साल के बच्चे का साथ यात्रा करने पर 31,500 रुपए है। अगर आप बैड नहीं लेते, तो 25 हजार रुपए देने पड़ेंगे।
कहां-कहां रहने का मौका…..
- बोधगया में आपको रॉयल रेजीडेंसी में रहने का भी मौका मिलेगा।
- वाराणसी में आप होटल सिटी में रहेंगे।
- अयोध्या में कृष्णा पैलेस में रहेंगे।
- प्रयागराज में होटल गैलेक्सी में रहने का मौका मिलेगा।
क्या रहेगी फ्लाइट की टाइमिंग (Flight Timing)
- पहला दिन – बेंगलुरु से दोपहर 12.35 बजे इस पैकेज की शुरुआत होगी। जिसमें दोपहर 15.00 बजे आप वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंच पाएंगे। यहां आपको गंगा आरती देखने का समय मिलेगा। इसके बाद आप होटल में चेक इन कर पाएंगे। यहां पर ही आप रात का खाना-आराम कर सकेंगे।
- दूसरा दिन – सुबह नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट कर पाएंगे। इसके बाद बोधगया के लिए आप रवाना होंगे। यहां महाबोधि मंदिर के दर्शन करने का भी टाइम मिलेगा। इसके बाद आप बोधगया में ही होटल में चेक इन कर सकेंगे। रात में खाना और आराम सब कुछ बोधगया में ही होगा।
- तीसरा दिन – सुबह-सुबह गया में विष्णुपद मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद होटल लौटेंगे। नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करेंगे और वाराणसी के लिए आगे जाएंगे। तीसरे दिन आप रात में वाराणसी में होटल चेक इन करेंगे।
- चौथा दिन – सुबह फिर आप काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के लिए जाएंगे। नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करके आपको सारनाथ ले जाया जाएगा। इसके बाद अयोध्या के लिए आगे बढ़ेंगे और यहां होटल में चेक इन होगा।
- पांचवा दिन – जल्दी नाश्ते के बाद, आप होटल से चेक आउट कर सकेंगे। यहां आप अयोध्या मंदिर, दशरथ महल, हनुमान गढ़ी और सीता रसोई जाने का भी मौका मिलेगा। बाद में प्रयागराज जाएंगे और होटल में फिर चेक इन करेंगे। रात में खाने के बाद यही रुकेंगे।
- छठे दिन –नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करेंगे। इसके बाद त्रिवेणी संगम, इलाहाबाद किला और पातालपुरी मंदिर देखेंगे। बाद में वापसी के लिए 6 बजे तक वाराणसी हवाई अड्डे पर जाएंगे। फ्लाइट रात 9.30 बजे की है। यहां आपकी यात्रा खत्म हो जाएगी।