-
Advertisement
इसरो की सफलता की एक और उड़ान, सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज सुबह सिंगापुर के डीएस.सार उपग्रह (Singapore DS.SAR satellite) सहित सात उपग्रहों को सफलतापूर्वक (Successfully Launched Seven Satellites) लॉन्च किया। इसरो का रॉकेट पीएसएलवी सी 56 श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह साढ़े छह बजे इन उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष की तरफ रवाना हुआ। इसके बाद इसरो ने घोषणा की कि मिशन सफल रहा है और सिंगापुर के ये सात उपग्रह सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में स्थापित हो गए।
उड़ान भरने के 23 मिनट बाद प्रमुख उपग्रह अलग हुआ
उड़ान भरने के लगभग 23 मिनट बाद प्रमुख उपग्रह अलग हो गया और उसके बाद छह अन्य सह.यात्री उपग्रह अलग हुए, जिन्हें क्रमानुसार निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया गया है। उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर इसरो ने ट्विटर पर लिखा, पीएसएलवी-सी सी56/डीएस-एसएआर मिशन (PSLV-C C56/DS-SAR Mission) पूरी तरह सफल रहा। PSLV-C56 रॉकेट (PSLV-C56 rocket) ने सभी सात उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षाओं में सटीक रूप से प्रक्षेपित किया। अनुबंध के लिए एनएसआईएल इंडिया और सिंगापुर को धन्यवाद।
🇮🇳PSLV-C56/🇸🇬DS-SAR Mission:
The PS4 stage de-orbiting experiment is successful.
The stage is purposefully manoeuvred to a 295 km x 300 km orbit. It now spends significantly less time in space, reducing its duration from over two decades to less than two months, before…
— ISRO (@isro) July 30, 2023
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने सभी को बधाई दी
मिशन की सफलता के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ (ISRO chief S Somnath) ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएसएलवी-सी 56 के जरिए लॉन्च किए गए मुख्य उपग्रह डीएस.एसएआर सहित सभी सात उपग्रह सफलतापूर्वक सही कक्षा में स्थापित हो गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group