- Advertisement -
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। वर्ष 2021 के अपने पहले मिशन को आज इसरो ( ISRO)से सफलतापूर्वक लॉन्च किया। श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अमोनिया-1 और18 सेटेलाइट ( Satellites) को लेजाने वाले PSLV-C51 को सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया। यह अब तक के सबसे लंबे आपरेशन्स में शामिल है। खास बात यह है कि इस बार इसरो ने सेटेलाइट के अलावा भगवद गीता की एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी( Electronic copy) भी अंतरिक्ष में भेजी है।
Watch Live: Launch of Amazonia-1 and 18 Co-passenger satellites onboard PSLV-C51 https://t.co/8g9vk1C5es
— ISRO (@isro) February 28, 2021
इसरो की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार पीएसएलवी-सी 51 , पीएसएलवी का 53वां मिन है। इस रॉकेट के जरिए ब्राजील ( Brazil) के एमोजोनिया-1 प्राइमरी सेटेलाइट के साथ ही पीएसएलवी -सी 51 से 18 और सेटेलाइट लॉन्च किए गए हैं। इस रॉकेट के चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर स्री हरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया है। पीएसएलवी-सी 51 को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर लॉच किया गया। इसकी उल्टी गिनती शनिवार सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर शुरु हो गई थी। एमोजोनिया-1 को सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में प्रक्षेपित कर दिया गया है। एमोजोनिया-1 अमेजन क्षेत्र में बनों की कटाई की मिगरानी और ब्राजील के लिए विविध कृषि विश्लेष्ण के लिए उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ संवेदी अंकड़े मुहैया करवाएगा।
- Advertisement -