-
Advertisement
कोरोना वायरस की Vaccine को लेकर इस देश का दावा, ढूंढ निकाली दवा
इस समय पूरी दुनिया के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं इसी बीच इटली (Italy) ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस की वैक्सीन ( Vaccine) तैयार कर ली है। इटली की सरकार ने कहा कि उसने एंटी बॉडीज को ढूंढ निकाला है जिसने मानव कोशिका में मौजूद कोरोना वायरस को खत्म कर दिया है। अगर यह दावा सही निकला तो दुनियाभर के लिए यह बड़ी राहत की बात होगी।
इटली की एक न्यूज एजेंसी के अनुसार रोम की संक्रामक बीमारी से जुड़े स्पालनजानी अस्पताल में इस टीके का परीक्षण किया गया और चूहे में एंटी बॉडीज तैयार किया गया। इसका प्रयोग फिर इंसान पर किया गया और इसने अपना असर दिखाया। वैज्ञानिकों ने एक चूहे पर टीके का परीक्षण किया। पहले टीके के बाद ही चूहे के अंदर एंटी बॉडीज तैयार हो गया जिसने वायरस को कोशिकाओं को संक्रमित करने से रोक दिया। इस तरह पांच अलग-अलग टीकों के इस्तेमाल से बहुत सारे एंटी बॉडीज तैयार हुए जिसमें सबसे बेहतर परिणाम देने वाले दो एंटी बॉडीज को शोधकर्ताओं ने चुना।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
रोम के लजारो स्पालनजानी नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर इन्फेक्शन डिजीज के शोधकर्ताओं ने कहा कि जब टीके का इस्तेमाल इंसानों पर किया गया तो देखा गया कि इसने कोशिका में मौजूद वायरस को खत्म कर दिया। इटली से पहले ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और जर्मनी भी कोरोना का टीका बनाने का दावा कर चुके हैं। देखना ये होगा की इंसानों पर इसका असर कितना कारगर साबित होता है।