-
Advertisement
हिमाचल का जवान तिरंगा ओढ़ कर घर पहुंचा, सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
जवाली। वीरभूमि के नाम से विख्यात हिमाचल का एक जवान (Jawan) देश सेवा करते-करते अपने प्राणों को न्यौछावर कर गया। हरबंस लाल (55) पुत्र प्यार सिंह कांगड़ा जिला के उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत बग्गा का निवासी था। जवान हरबंस लाल आईटीबीपी (ITBP) के हेडक्वार्टर श्रीनगर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था तथा गत दिवस हृदय गति रुकने (Heart Attack) से उनकी मौत हो गई। जवान की मौत की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरा गांव गमगीन हो गया। आज यानी सोमवार को शहीद हरबंस लाल का शव तिरंगे में लिपटा उनके पैतृक गांव बग्गा पहुंचा तो हर तरफ चीखो-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें-प्रदेश में आफत की बर्फबारी, 855 सड़कें बंद, कई जिलों में हुआ ब्लैक आउट
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। जवान हरबंस लाल का अंतिम संस्कार (Cremated) उनके पैतृक श्मशानघाट में राजकीय सम्मान से किया गया। जवान के साथ आई सेना की टुकड़ी और पुलिस बल ने हवा में फायर करके शहीद को सलामी दी। जवान हरबंस लाल के बेटे गौरव कौशल ने शहीद को मुखाग्नि दी। हरबंस लाल के तीन बेटे और पत्नी है। जवाली के विधायक अर्जुन सिंह ने भी जवान के घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी और मृतक जवान को सलामी दी। उन्होंने कहा कि शहीद की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि उनका हर सुख-दुख में साथ दिया जाएगा।