-
Advertisement
Himachal: जमीनी विवाद में जान गंवाने वाले ITBP जवान का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना (Una) मुख्यालय के नजदीकी गांव नंगड़ा में जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए आईटीबीपी के एएसआई विपिन कुमार (Vipin Kumar ASI of ITBP) की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि (Funerals) की गई। इस दौरान जहां एक तरफ गांव में माहौल बेहद गमगीन रहा वहीं आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों समेत प्रशासन की तरफ से डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
यह भी पढ़ें: ITBP के एएसआई की गोली मारकर हत्या, गेहूं की फसल कटवाने गए विपिन की छाती पर दागी गोली
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे गांव में ही खेतों में लेबर से गेहूं की कटाई करवा रहे आईटीबीपी के एएसआई विपिन कुमार की छाती में गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली दाग दी थी। आरोपी ने जमीनी विवाद (Land Dispute) के चलते विपिन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी। विपिन कुमार आइटीबीपी (ITBP) में छत्तीसगढ़ में तैनात थे। वहीं दो ही दिन पूर्व छुट्टी पर वह अपने घर पहुंचे थे।
आइटीबीपी की तरफ से अंत्येष्टि में पहुंचे सब इंस्पेक्टर नंदलाल ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के जालंधर क्षेत्र कार्यालय में विपिन कुमार की दुखद मौत की सूचना पहुंची थी, जिसके बाद कमांडेंट ने उन्हें जवानों सहित मौके पर पहुंच कर एएसआई विपिन कुमार की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश जारी किए थे, जिसके चलते उन्हें आईटीबीपी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group